Balrampur News: तुलसीपुर के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने कब से होगा संचालन

शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन 3 से 13 अक्तूबर तक होगा। 3 अक्टूबर से चलने वाली इन ट्रेनों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।




यह भी पढ़ें : सरयू पुल में फिर आई दरार, बंद हो सकता है चार जिलों का आवागमन




अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंंदिर तुलसीपुर की पहचान है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के साथ साथ प्रतिदिन यहां पर श्रद्धालुओ की काफ़ी भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा से तुलसीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 05077 तीन अक्तूबर को रात 9.50 बजे गोंडा स्टेशन से 10 दिनों तक रोजाना चलाई जाएगी, जो सुभागपुर, इटियाथोक, भवनियापुर, बलरामपुर, झारखंडी, गैंजहवा, कौवापुर  और लक्ष्मनपुर से होते हुए तुलसीपुर स्टेशन पर रात 12.15 बजे तक पहुंचेगी।


इसी तरह चार अक्तूबर को ट्रेन संख्या 05078 तुलसीपुर स्टेशन से रात 2.40 बजे से 10 दिनों तक रोजाना चलेगी, जो लक्ष्मनपुर, कौवापुर, गैंजहवा, झारखंडी, बलरामपुर, भवनियापुर, इटियाथोक और सुभागपुर होते हुए सुबह पांच बजे गोंडा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके साथ ही पहले से चलाई जा रही डेमो ट्रेन से भी 01768 और 05376 से भी श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा मिलेगी।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: घटने लगा राप्ती का जलस्तर, बढ़ने लगा कटान का खतरा



श्रद्धालुओं के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें


शक्तिपीठ देवीपाटन मंंदिर तुलसीपुर धाम में शारदीय नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का गोंडा से तुलसीपुर तक संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को देवीपाटन मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.