Balrampur News: 18 किमी लंबे महेशभारी-भैंसहवा मार्ग का होगा चौड़ीकरण, यातायात होगा सुगम

बलरामपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के महेशभारी-भैंसहवा मार्ग का चौड़ीकरण जल्द शुरू होगा। करीब 18 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए 41.17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर का प्रकाशन कर सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है।




यह भी पढ़ें : एंबुलेंस और रोडवेज बस के बीच हुई टक्कर, दो स्वास्थ्यकर्मी घायल



महेशभारी-भैंसहवा मार्ग के निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। अब शासन स्तर से सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इस सड़क से खरहड़गड़ही, हरबंशपुर, खखरेभारी, रामपुर, विशुनापुर, नंदनगर, अचानकपुर, जुआथान, इमिलिया, धर्मनगर, देवरिया मुबारकपुर, मनिकाकोट, शेखनरायनपुर, गंगापुर वीरपुर, धर्मपुर जंगल व हड़पुड़ा आदि गांवों के करीब दो लाख लोग आवागमन करते हैं।


क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग पर सड़क के चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए टेंडर भी प्रकाशित किया जा चुका है। कार्य को 18 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.