उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राशन वितरण की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। कार्डधारकों को मई माह में ही जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बलरामपुर जिले में 30 मई तक राशन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का 90 फीसदी कार्य पूरा, जल्द ही मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
अधिकारी कोटेदारों से संपर्क करके इस योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि गोदामों से तीन महीने का राशन एक साथ की व्यवस्था की जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में बाढ़ और बारिश में भी कार्डधारकों को राशन वितरण में समस्या न हो। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोटेदारों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। बलरामपुर जिले में कुल 353405 कार्डधारक धारक हैं।