बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-गैसड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटेहना व बसंतपुर गांव के बीच शनिवार की सुबह चार बजे एबुलेंस और बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एंबुलेंस में मौजूद दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। रोडवेज बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बना बीएड परीक्षा का काउंसिलिंग सेंटर
बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से बलरामपुर होते हुए तुलसीपुर से बढ़नी जा रही थी। सीएचसी गैसड़ी से मरीज को लेने आ रही एंबुलेंस की राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मटेहना बसंतपुर के बीच रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। एंबुलेंस के चालक अजीत कुमार यादव (30) निवासी लौकिहा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती और सह चालक आलोक कुमार शुक्ल (29) निवासी मझौवा त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में फंसे चालक को दरवाजा काटकर बाहर निकला गया। प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी कोतवाली बलजीत कुमार राव ने बताया कि रोडवेज बस व एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि बढ़नी जा रही रोडवेज बस के चालक बृजेश भारती ने समझदारी दिखाई। सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस को देखकर चालक ने अपनी साइड पर बस रोक दिया। तभी एंबुलेंस आकर बस से भिड़ गई। परिचालक राजेश कुमार ने बताया कि बस में 18 सवारियां बैठी थीं, सभी सुरक्षित हैं। दूसरी बस से यात्रियों को बढ़नी पहुंचा दिया गया है।