Balrampur News: बलरामपुर में सनसनीखेज वारदात, रात में सोते समय पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनगवा के मजरे नई बस्ती में शनिवार की रात करीब 12:30 बजे छत पर सो रही पत्नी पर पति ने अपने भतीजे की मदद से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। झुलसी पत्नी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पास में सो रही बेटी भी झुलस गई है, उसका इलाज चल रहा है। आरोपी व्यक्ति और उसका भतीजा फरार हैं। दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।




यह भी पढ़ें : भारत ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान की फिल्मों और वेब सीरीज़ पर लगाया बैन , फिल्में, शोज, गाने, पॉडकास्ट हुए बैन



नई बस्ती गांव निवासी बबलू ने बताया कि शनिवार की रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था। मां बुच्चा (60), बड़ी बहन निशा (18) व छोटी बहन शबनम (13) के साथ छत पर एक बिस्तर पर सो रही थीं। तभी उनके पिता मकसूद उर्फ कल्लू अपने भतीजे हसरू के साथ छत पर गए और मां पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मां के पास सो रही बहन निशा भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। छोटी बहन शबनम को मां ने धक्का देकर बचा लिया। बुच्चा की बहू सबा ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मां व बहनों की चीख-पुकार सुनकर आंख खुली तो शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।


आग में झुलसी मां व बहन को सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से बहराइच रेफर किया गया। बहराइच से मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया। इलाज के दौरान लखनऊ में मां की मौत हो गई। बहन का मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज कराया जा रहा है। बुच्चा के दूसरे बेटे डब्लू ने उतरौला कोतवाली में पिता मकसूद उर्फ कल्लू व पिता के भतीजे हसरू के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि डब्लू की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


एएसपी व सीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा


एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव व उतरौला सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रात में ही गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि बुच्चा का पति अपनी पत्नी पर शक कर रहा था। वह करीब 15 दिन पहले बाहर से कमा कर घर आया था। शक के आधार पर उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला। सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.