Balrampur News: राजकीय हाईस्कूल के मरम्मत कार्य में खर्च होंगे 14.80 लाख रुपये

शिक्षा व्यवस्था के आधारभूत संसाधनों को बेहतर करने की दिशा में शासन ने एक और कदम उठाया है। बलरामपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवरिया मुबारक की मरम्मत व अनुरक्षण कार्य के लिए 14.80 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। यह राशि मानक मद 29 के अंतर्गत दी गई है, जिससे विद्यालय के भवन की स्थिति में सुधार किया जाएगा।




यह भी पढ़ें 👉  नशे में धुत युवक ने बीच चौराहे पर स्वयं काटा अपना गला



विद्यालय का भवन काफी पुराना हो चुका है और स्थिति जर्जर हो चुकी है। बरसात के मौसम में छत टपकने और दरारों से छात्रों को पढ़ाई में परेशानी होती है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण कमल किशोर ने बताया कि जल्द ही निर्माण एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर छत की मरम्मत व दीवारों की प्लास्टरिंग की जाएगी। शौचालय और पेयजल सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि कार्य जुलाई के मध्य तक पूरा कर लिया जाए ताकि नया सत्र सुचारू रूप से चल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.