Balrampur News: घर के बाहर ही तेंदुए ने बछड़े को बनाया अपना निवाला, गाँव मे बना दहशत

बलरामपुर जिले के ग्राम चौहत्तर कला में घर के बाहर तेंदुए ने बछड़े को बना लिया अपना निवाला गाँव मे बना दहशत का माहौल 




यह भी पढ़ें : Up News : ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने अचानक किया हमला , जान बचाने के लिए तेंदुए से लड़ पड़ा युवक 




 


जरवा (बलरामपुर) के ग्राम चौहत्तर कला के मजरे लालपुर निवासी पशुपालक मोहम्मद नसीम ने बताया कि मंगलवार की रात बछड़ा घर के बाहर बंधा था। रात 12 बजे तक सभी जगे थे, इसके बाद सोने चले गए। सुबह चार बजे पिता इम्तियाज घर से बाहर निकले तो देखा कि बछड़े का पिछला हिस्सा तेंदुआ खा चुका था और उसका मृत शरीर वहीं पड़ा था। इस घटना से गाँव में दहशत फैल गई है। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि चौहत्तर कला और लालपुर के बीच में ट्रेकिंग कैमरा लगा हुआ है, जिसे दो दिन बाद देखा जाएगा। तेंदुए की स्थिति का पता लगने के बाद पिंजरा लगवाया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.