पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट (21.41 किमी) तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक लिया है। एक से चार जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। तीन और चार जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इसके चलते एक जुलाई से पांच जुलाई तक गोरखपुर से लखनऊ रूट पर जाने वाली 15 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 31 ट्रेनाें को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी
यह भी पढ़ें 👉 24 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें, 52 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी
55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी
55033/55034 गोंडा-सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी
55059/55060 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी
22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून और 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को
15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक
15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई और दो से पांच जुलाई तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस
15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक
14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस दो जुलाई और एक एवं तीन जुलाई को 4009 बापूधाम
मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल तीन जुलाई और 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा दो व चार जुलाई को
15033/15034 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक
05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल चार जुलाई और 05050 अमृतसर-छपरा पांच जुलाई को
यह भी पढ़ें 👉 नकहा जंगल से गोंडा तक रेल लाइन के दोहरीकरण की तैयारी, लिडार सर्वे हुआ शुरू
बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
01 एवं 03 जुलाई को 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस
02 जुलाई को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
01 जुलाई को 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
01, 03 एवं 04 जुलाई को 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
01 से 04 जुलाई तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
01 जुलाई को 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
01 जुलाई को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
01 से 03 जुलाई तक 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस
01 जुलाई को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
02 जुलाई को 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
02 जुलाई को 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस
04 जुलाई को 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस
03 जुलाई को 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
03 जुलाई को 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा
01 जुलाई को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
02 जुलाई को 15904 चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
02 जुलाई को 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
03 एवं 04 जुलाई को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
01 जुलाई को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
03 जुलाई को 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
01 से 04 जुलाई तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
02 जुलाई को 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस
01 से 04 जुलाई तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
01 से 04 जुलाई तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल
01 से 04 जुलाई तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल
01 जून से 04 जुलाई तक 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
01 जुलाई को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
01 एवं 03 जुलाई को 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल
01, 03 एवं 04 जुलाई को 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल
बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-छपरा के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
03 जुलाई को चलने वाली 14674/14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
01 एवं 03 जुलाई को 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस