बलरामपुर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पंपसेट चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने भकचहिया रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की मशीन को अलग-अलग बोरियों में छिपा रखा था। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर चल रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में चरनगहिया निवासी उमेश पासवान, रामनगर मिर्जापुर निवासी ओमप्रकाश और लालाजोत बेलहा निवासी सुरेश शामिल हैं। तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें 👉 गायब हुए युवती का नदी किनारे मिला का चप्पल, डूबने की आशंका
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर पंपसेट की चोरी की थी। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मशीन को पार्ट्स में तोड़कर बोरियों में छिपा दिया था। आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा नंबर 233/2025, धारा 303 (2) / 317 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया है।