बलराममपुर जिले के ललिया ग्राम में छत पर सो रहे किशोर की जहरीले साँप के डसने से उसकी मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें : Up News : ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने अचानक किया हमला , जान बचाने के लिए तेंदुए से लड़ पड़ा युवक
बलरामपुर जिले के ग्राम ललिया निवासी लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र चंद्र प्रकाश यादव छत पर सो रहा था। बुधवार सुबह उसे जहरीले साँप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज के पास बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।