बलरामपुर पुलिस लाइन में नवनियुक्त आरक्षियों को जनता से व्यवहार करने का तरीका बताया जा रहा है। पुलिस लाइन में 502 नवनियुक्त आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन धाम कॉरिडोर के निर्माण की तैयारियां तेज, ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए बदले गए आर्किटेक्ट्स
प्रशिक्षण में 401 पुरुष व 101 महिला आरक्षी शामिल हैं। सीओ पुलिस लाइन डॉ. जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को सभी को अनुशासित रहने के तरीके बताए सीओ ने कहा कि सभी प्रशिक्षक आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के तरीके सिखाएं। अनुशासन से ही सशक्त होकर आरक्षी जीवन में पुलिसिंग का बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पाने वाले आरिक्षयों को भोजन व पेयजल सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिले में आए सभी नए 502 आरक्षियों को एक माह का जॉयनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) का प्रशिक्षण मिलेगा सभी आरक्षियों को अनुशासन, कानून व्यवस्था, सामुदायिक पुलिसिंग, आपराधिक कानून, शारीरिक दक्षता व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दूसरे जनपदों में जुलाई से आधारभूत (बेसिक) प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, प्रशिक्षण निरीक्षक संतोष सिंह व स्वतंत्र गुप्त ने सभी आरक्षियों को जनता से व्यवहार करने के तरीके बताए।