बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मझारी वांछिल में बृहस्पतिवार शाम 19 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। गांव के निकट राप्ती नदी किनारे उसका चप्पल मिलने से नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन शुक्रवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें 👉 घर के बाहर बरामदे में सो रहे युवक पर दीवार तोड़ती हुई चढ़ी अनियंत्रित वाहन, मौके पर हुई मौत
लापता युवती की पहचान मझारी वांछिल निवासी अंजनी (19) के रूप में हुई है। उसके पिता नानमून ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम वह अचानक घर से लापता हो गई। पहले परिवार ने खुद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता न चलने पर ग्रामीणों को सूचना दी गई। खोज के दौरान नदी किनारे अंजनी की चप्पल मिलने से डूबने की आशंका बढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है। युवती के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।