Balrampur News: बलरामपुर में गौवंश तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पिकअप से 4 सांड बरामद

बलरामपुर जिले की पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में वांछित आरोपी अलाउद्दीन को कौवापुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। अलाउद्दीन सिद्धार्थनगर के थाना उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम परसा सुकुरुल्लाह का निवासी है। घटना 17 जून 2025 की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में चार सांडों को क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने जंगलीडीह मोड़ के पास से वाहन को पकड़ा और गोवंशीय पशुओं को गौशाला भेज दिया। उस समय वाहन चालक और अन्य आरोपी मौके से भाग गए थे।





यह भी पढ़ें 👉 फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के लिए गतिविधियां शुरू, 3.80 करोड़ में खरीदी जाएगी जमीन



पूछताछ में अलाउद्दीन ने बताया कि पकड़ा गया वाहन उसकी पत्नी सितारा खातून के नाम पर है। उसका भतीजा शमशाद और अब्दुल रहीम वाहन लेकर बलरामपुर आए थे। यहां मंशाराम और श्रवण कुमार यादव की मदद से घुमंतू गोवंशों को इकट्ठा किया गया था। इन्हें 16-17 जून की रात बिहार ले जाया जा रहा था। 



यह भी पढ़ें 👉 देवीपाटन धाम कॉरिडोर के निर्माण की तैयारियां तेज, ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए बदले गए आर्किटेक्ट्स




इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें वाहन मालकिन सितारा खातून, मंशाराम और श्रवण कुमार यादव शामिल हैं। अलाउद्दीन के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। 2018 में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत और 2019 में धारा 174 (ए) के तहत मामला दर्ज है।



यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय क्लब में किया गया शामिल, 24 घंटे मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा




यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में थाना महाराजगंज तराई की पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.