Balrampur News: बलरामपुर जिलें में सात वर्षीय मासूम को बंधक बनाकर बेरहमी से की पिटाई, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के लखाही गांव में हैवानियत और मानवता को शर्मसार करने की एक खौफनाक घटना सामने आई है। मनबढ़ युवकों ने नमाज पढ़ने गए एक 7 वर्षीय मासूम को अगवा कर बंधक बना लिया और उस पर जानलेवा हमला किया।




यह भी पढ़ें 👉 राजकीय हाईस्कूल के मरम्मत कार्य में खर्च होंगे 14.80 लाख रुपये




जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के लखाही गांव के फैजुद्दीन के बेटे को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कब्रिस्तान के पास स्थित शौचालय में ले जाकर ईंट से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में किसी तरह वहां से बच निकलने के बाद बच्चा मुख्य सड़क पर पहुंचा और बेहोश होकर गिर पड़ा। 


घटना के बाद पीड़ित बच्चे को उसके ममेरे भाई साबिर ने देखा और तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को होश आने के बाद भी सरफुद्दीन बोल नहीं पा रहा है, क्योंकि उसके गले पर गंभीर चोट के निशान हैं। गले और उंगलियों के निशान देखकर आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की थी।



यह भी पढ़ें 👉 छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन इस दिन से होंगे शुरू, दिसंबर में खाते में आ जाएगा पैसा




पीड़ित बच्चे के बड़े भाई सलाहुद्दीन ने बताया कि बीते शुक्रवार को सरफुद्दीन जुमा की नमाज पढ़ने के लिए घर से मस्जिद निकला था। बताया जा रहा है कि मस्जिद के बाहर से ही तीन युवक उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। जब सरफुद्दीन घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच, उसके ममेरे भाई साबिर ने उसे कब्रिस्तान के शौचालय के पास मुख्य सड़क पर खून से लथपथ हालत में देखा। बच्चा सड़क पर पहुंचते ही गिरकर बेहोश हो गया। उसके दोनों हाथ मोबाइल चार्जर के केबल से बंधे थे और मुंह पर टेप लगा हुआ था।


CCTV में दिखे आरोपी


ग्रामीणों के मुताबिक, कब्रिस्तान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक मुंह पर रुमाल बांधे हुए सरफुद्दीन को जबरन सामुदायिक शौचालय की तरफ ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। ये फुटेज पुलिस को सौंपे जाने की बात कही जा रही है।



यह भी पढ़ें 👉 नकहा जंगल से गोंडा तक रेल लाइन के दोहरीकरण की तैयारी, लिडार सर्वे हुआ शुरू




पुलिस के अनुसार मामले की सूचना गांव के प्रधान अतीकुर्रहमान ने पुलिस को मोबाइल फोन के जरिए दी। वहीं, पीड़ित के भाई सलाहुद्दीन ने थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही है। हालांकि, गौरा चौराहा के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस संबंध में कोई भी प्रार्थना पत्र मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।


बच्चे का इलाज जारी


घायल सरफुद्दीन को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पुलिस का मामला होने के चलते उसे जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, लेकिन वह अभी भी अपनी हालत के चलते कुछ बोल नहीं पा रहा है। उसके परिवार के सदस्य मुंबई में काम करने वाले पिता फैजुद्दीन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.