बलरामपुर जिलें के 7 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होगा. इन ग्राम पंचायतों के लोग इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता बनने और चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल शासन के आदेश पर गैसड़ी और पचपेड़वा ब्लॉक की 7 ग्राम पंचायतों को 2 नगर निकायों में शामिल कर दिया गया था. जिससे 73 से अधिक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पद स्वतः समाप्त हो गए. अब इन 7 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव नहीं होगा.
बलरामपुर जिलें के गैसड़ी नगर पंचायत में गैसड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गैसड़ी, मझौली, लठावर, साथी और खरगौरा पचपेड़वा ब्लॉक की 2 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. अब ये ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए हैं और इनमे नगरीय निकाय व्यवस्था लागू हो गई है.
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 113 सड़कों को मिली मंजूरी
जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार इन पंचायतों को नगर निकाय क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था. संबंधित क्षेत्रों में अब पंचायत की कोई भी निर्वाचन प्रक्रिया नहीं होगी.