प्रयागराज के फूलपुर के सुग्गीपुर गाँव से भागकर बलरामपुर जिलें के ललिया आई युवती की प्रेमी ने हत्या कर दी. फोन पर बातचीत, प्यार और फिर भागकर प्रेमी विनोद कुमार वर्मा के पास ललिया आई युवती की 9 जुलाई को ललिया में ग्राम सिंहपुर के पास नाले में मिला शव रागिनी का ही था. रागिनी प्रेमी विनोद से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. मगर विनोद को जब पता चला कि रागिनी पहले से शादीशुदा है तो उसने इन्कार कर दिया. वह नहीं मानी तो गला दबाकर हत्या करके शव गाँव के पास नाले में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें 👉 Up News : यूपी में इन विद्यार्थियों को सालाना 6 हजार रुपए यात्रा भत्ता देगी सरकार
ललिया थाना क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि नाले में शव मिलने के बाद छानबीन में रागिनी की पहचान हुई। सर्विलांस सेल की जांच में सामने आया कि रागिनी की एक साल से विनोद से फोन पर बातचीत हो रही थी। 15-16 दिन पहले वह विनोद के पास आ गई थी। विनोद ने उसे अपने घर में छिपाकर रखा था। वह विनोद पर शादी करने का दबाव बना रही थी रागिनी की एक साल पहले शादी हो चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर विनोद ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। रागिनी ने कहा कि मैं मर जाऊंगी लेकिन अपने घर नहीं जाऊंगी। तब विनोद ने पीछा छुड़ाने के लिए साजिश के तहत आठ जुलाई को रागिनी को बाइक पर बैठाकर शहर में घुमाया। इसके बाद रात में गांव के पास ले जाकर गला दबाकर हत्या की और शव नाले में फेंक दिया।ललिया थाना के प्रभारी ने बताया कि आरोपी विनोद को नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। आरोपी विनोद को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।