बलरामपुर जिलें में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 113 सड़कों को अनुमोदन दिया गया है. इन सड़को का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. संबंधित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और लेखपालों को जल्द से जल्द गांवों में सर्वे कर मार्ग निर्धारण के निर्देश दिया गया है.
बलरामपुर जिलें में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बलरामपुर सदर क्षेत्र की 51, तुलसीपुर की 10, उतरौला की 1, गैसड़ी की 4, गैड़ास बुजुर्ग की 28, पचपेड़वा की 2, रेहरा बाजार की 8 और श्रीदत्तगंज की 9 सड़क शामिल है. इन सड़कों के निर्माण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को ट्रांजैक्ट वॉक के माध्यम से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश पत्र जारी किये गए हैं.
यह भी पढ़े: बलरामपुर जिलें के इन ग्राम पंचायतों में नहीं होगा पंचायत चुनाव, जानिये क्या है वजह?
सड़कों के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय बनाकर शीघ्र मार्गों का चिह्नांकन कराया जाएगा और गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा. ताकि ग्रामीणों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके. - हिमांशु गुप्ता, सीडीओ