बलरामपुर में पुलिस ने उप डाकघर में एक करोड़ 60 हजार 249 रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। आरोपी नरेन्द्र प्रताप और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: पैदल जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने उप डाकघर में एक करोड़ 60 हजार 249 रुपए सरकारी धन का धोखाधड़ी कर गबन किए जाने की घटना का सफल अनावरण किया है। टीम ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि 12 जून को सहायक अधीक्षक डाकघर उप मंडल बलरामपुर अशोक कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि तत्कालीन पोस्ट मास्टर नरेन्द्र प्रताप उपडाक घर उतरौला ने अपने सहयोगी सुनील कुमार व अन्य साथियों के साथ मिल डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक धन उप डाकघर उतरौला से स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा उतरौला में प्रेषण दिखाया है। पूछताछ में नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि जब उन्होंने उपडाकघर उतरौला में कार्यभार संभाला, उस समय वहां कोई खजांची नहीं था और लेखा मिलान भी दो-तीन साल पीछे चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने और उनके साथी सुनील ने फर्जी दस्तावेज बनाकर रकम बैंक में भेजने का दिखावा किया और करोड़ों रुपये गबन कर लिए। उन्होंने यह भी कबूल किया कि बैंक और डाकघर के स्टेटमेंट मेल न खाने के कारण उन्हें लगा कि यह घोटाला पकड़ा नहीं जाएगा गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस प्रकार सरकारी धन का स्थायी दुर्विनियोजन किया गया है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना ललिया क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं। एएसपी विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवधेश राज सिंह ने मंगलवार को आरोपी नरेन्द्र प्रताप पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रानीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हाल पता कृष्णा विहार कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा व सुनील कुमार पुत्र स्व0 रामतीरथ वर्ष निवासी ग्राम विशुनापुर बेलभरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को मुखबिर की सूचना पर गोण्डा रोड नहर पुलिया भडवाजो के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।