Balrampur News: गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र की 4 नाबालिग लड़कियां पिछले 3 दिनों से लापता, पुलिस ने गठित की 5 टीमें

बलरामपुर जिले के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियां पिछले तीन दिन से लापता हैं। इनमें तीन स्कूली छात्राएं और एक प्राइवेट नौकरी करने वाली लड़की शामिल है। स्थानीय थाने में दी गई शिकायत के अनुसार लड़कियां तीन दिन पहले सुबह घर से निकली थीं। घर से स्कूल ड्रेस में सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए रवाना हुई थीं। वहीं एक लड़की उतरौला में एक प्राइवेट संस्था में काम करती थी। वह अपने कार्यस्थल के लिए गई थी। 






यह भी पढ़ें 👉 अवैध धर्मांतरण की कमान संभालने की तैयारी कर रहा था रशीद, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार




परिजनों ने चारों लड़कियों की काफी तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन परेशान हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़कियों की खोजबीन के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।


प्राथमिक जांच में तीन लड़कियों के स्कूल और एक के काम पर जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस सोशल मीडिया, मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से भी जांच कर रही है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.