छांगुर की गिरफ्तारी के बाद मधपुर का रशीद शाह ही अवैध धर्मांतरण की कमान को संभालने की तैयारी कर रहा था। वह आजमगढ़ में छांगुर के भतीजे के साथ धर्मांतरण कराने में लगा था। इस मामले में आजमगढ़ में केस भी दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें 👉 छांगुर के भतीजे को STF की टीम ने उठाया, आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप
रशीद ने छांगुर की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों से भी भेंट की थी। जानकारी हासिल की थी और छांगुर की कोठी में रहने वाले करीब 55 लोगों को एक बार फिर जोड़ने में जुटा था। उसकी सक्रियता की खबर एसटीएफ को लग चुकी थी। इसके बाद एसटीएफ ने जाल बुना था। छांगुर से पूर्व में जुड़े रहे एक व्यक्ति ने बताया कि रशीद भी काफी सक्रिय रहता था। उसकी मंशा भी छांगुर से मिलती थी इसलिए उसको भतीजे के साथ छांगुर ने लगाया था। फिलहाल रशीद की गिरफ्तारी से लोग सहमे हुए हैं।