बलरामपुर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के सुंदरीकरण पर 7.83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 20 फीट लंबे अजगर ने निगली बकरी, बाद में उगली
इस धनराशि से मंदिर परिसर में फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन, मल्टीमीडिया लेजर शो, बीम प्रोजेक्टर और वाटर स्क्रीन पर वीडियो प्रोजेक्शन की स्थापना की जाएगी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि परियोजना पूर्ण होने पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन कथाओं और नवीन तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा साथ ही देवीपाटन क्षेत्र की आध्यात्मिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए एक विशेष प्रस्तुति तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य रोचक कथा के माध्यम से देवीपाटन की गौरवशाली विरासत को प्रस्तुत करना है।