Mahavatara Narsimha Review : अनिमेशन द्वारा दर्शायी गयी भगवान विष्णु और भक्त प्रहलाद की ये कहानी है अद्भुत, यहाँ पढ़े रिव्यू

 भक्त प्रह्लाद पर जब विपदा पड़ी तो भगवान विष्णु को खुद एक अवतार लेकर अवतरित होना पड़ा. भक्त की भक्ति में कितनी शक्ति है, इस फिल्म में आपको यही देखने को मिलेगा. लेकिन क्या आपको फिल्म देखनी चाहिए या मिस करनी चाहिए, आइए इस रिव्यू में जानते हैं.





क्या है फिल्म की कहानी:

फिल्म महावतार नरसिम्हा की कहानी विष्णु पुराण (Vishnu Purana), नरसिम्हा पुराण (Narasimha Purana), और श्रीमद्भागवत पुराण (Shrimad Bhagavata Purana) पर आधारित है. ये फिल्म हिरण्यकश्यप और उसके पुत्र प्रह्लाद जो विष्णु के परम भक्त हैं के बीच के टकराव को दिखाती है. हिरण्यकश्यप अपनी अहंकारी ताकत और ब्रह्मा से मिले वरदान के दुरुपयोग से खुद को भगवान घोषित करता है, जबकि प्रह्लाद की अटूट भक्ति विष्णु को नरसिम्हा के रूप में अवतरित होने के लिए मजबूर करती है. फिल्म अच्छाई और बुराई की लड़ाई को दर्शाती है, जिसमें प्रह्लाद की मासूमियत और हिरण्यकश्यप की क्रूरता का जबरदस्त कंट्रास्ट है.


मूवी रिव्यू: 

निर्देशक अश्विन कुमार अपनी इस एनिमेटेड मूवी के जरिए मानवीय संवेदनाओं की बारीक पड़ताल करते हैं, जो अहंकार, लोभ, वासना और ईर्ष्या जैसे विनाशकारी तत्वों के जरिए सत्ता हासिल करने की जिद्दी मानसिकता को उजागर करती है. हालांकि फिल्म का पहला भाग मंथर गति से आगे बढ़ता है. पर कहानी के आगे बढ़ने के साथ अश्विन कुमार की भावपूर्ण कहानी भारत के प्राचीन महाकाव्यों को समकालीन संवेदनाओं से जोड़ती है, जिससे वे आज की पीढ़ी के लिए भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक बन जाते हैं. 


कैसी है मूवी?

भारतीय एनीमेशन फिल्‍मों की श्रेणी में महावतार नरसिम्हा की गुणवत्‍ता पिछली फिल्‍मों की तुलना में बहुत बेहतर है. यह दर्शाता है कि पौराणिक कथाओं और उसमें निहित संदेश को भव्यता के साथ आधुनिक तकनीक की मदद से कहा जा सकता है. खास तौर पर जेन जी (युवा पीढ़ी) को अपनी जड़ों से परिचित कराने के लिए यह शानदार फिल्‍म है. 

हरिप्रिया मट्टा द्वारा की गई प्रहलाद की डबिंग में मासूमियत और भोलापन दिल को छूता है. वहीं हिरण्यकशिपु की आवाज बने आदित्‍य राज शर्मा भी प्रभाव छोड़ते हैं. अगर छोटी-छोटी खामियों को नजरअंदाज कर दें (जिनकी वजह सीमित बजट है) तो यह शानदार फिल्‍म है. महावतार सीरीज की अगली फिल्‍म महावतार परशुराम होगी. जिसकी जानकरी फिल्‍म के अंत में दी गई हैं. यह फिल्‍म साल 2027 में रिलीज होगी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.