बलरामपुर जिले में गैसड़ी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बच्चों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोमवार को एसपी विकास कुमार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन पीड़ित को दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 UP News: देवीपाटन मंडल की आठ चौकियों को थाना बनाने की कवायद, जाने कौन-कौन से पुलिस चौकी हैं शामिल
ग्राम बभनपुरवा निवासी मुराली ने एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा कि उनकी पत्नी व बच्चों को धर्मांतरण के जाल में विपक्षी गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम पुरैना प्रेमपुर निवासी इस्माइल ने फंसाया है। उनकी बेटी को भी धर्मांतरण के लिए आरोपी ले गया है। धर्मांतरण के बाद उनकी पत्नी व बच्चों को अपने साथ रखे हुए है। इसमें गैसड़ी नगर का एक सभासद भी मदद कर रहा है। यह लोग दबंग किस्म के हैं, जो गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हैं।