UP News: देवीपाटन मंडल की आठ चौकियों को थाना बनाने की कवायद, जाने कौन-कौन से पुलिस चौकी हैं शामिल

उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल के चार जिलों के आठ चौकियों को थाना बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। जमीनों को चिह्नित किया जा चुका है। थाना बनने से पीड़ितों को अधिक दूरी तय करने से निजात मिल जाएगी। साथ ही मौके पर ही उन्हें न्याय मिल सकेगा। दो-तीन वर्षों से चौकी को थाने में तब्दील किए जाने की मांग की जा रही है।






यह भी पढ़ें 👉 खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलमार्ग पर 7 जगहों पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू




थानों की संख्या कम होने से पुलिस कर्मियों पर अधिक भार है वहीं, लोगों को भी मुश्किल झेलनी पड़ती है। 80 से 100 किलाेमीटर की दूरी तय कर पीड़ित थाना पहुंचते हैं। अपराध रोकने में भी परेशानी होती है। अब देवीपाटन में सर्वे कराकर आठ नए थाने बनाने का प्रयास शुरू किया गया है। जिलों से प्रस्ताव मंगाकर आइजी ने इसे शासन को भेजा है। माना जा रहा है कि नये थाने बनने से लोगों को राहत मिलेगी। पुलिस कर्मियों का बोझ भी कम होगा।



यह भी पढ़ें 👉 तीसरी लाइन कमीशनिंग से कई ट्रेनें घंटों लेट, गोंडा-गोरखपुर रूट के रेल यात्री परेशान




ये पुलिस चौकी बनेंगे थाना


गोंडा के गौरा चौकी को थाना व सरयू घाट चौकी शिवदयालगंज कटरा को थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बहराइच जिले के चौकी गंडारा को थाना, चौकी धनुही को थाना, पुलिस चौकी रिसिया बाजार को रिपोर्टिग चौकी व वैवाही को उच्चीकृत कर थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी देवीपाटन को थाना व थाना उतरौला के श्रीदत्तगंज पुलिस चौकी को नया माडल थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.