बलरामपुर जिले के कोतवाली गैसड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। हादसा के बाद घटनास्थल पर खून के छींटे दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान प्रमोद गुप्ता निवासी भगवानपुर खादर के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें 👉 सड़क हादसे में पिकअप ने बाइक सवार भाईयों को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे की है। प्रमोद गुप्ता किसी कार्य से बाहर निकले थे कि अचानक एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही गैसड़ी थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।