Balrampur News: सड़क हादसे में पिकअप ने बाइक सवार भाईयों को मारी टक्कर

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर रोड स्थित सेमरहना गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सड़क हादसे में पिकअप ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई लवकुश वर्मा (20) की मौके पर मौत हो गई। छोटा भाई पवन वर्मा (16) घायल हो गया।





यह भी पढ़ें 👉 जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से सांठगांठ रखने वाले अफसर और कर्मियों की बढ़ेगी मुश्किलें



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। पवन का इलाज जारी है। 


दोनों भाई थाना हरैया क्षेत्र के टेढ़ी परास गांव के रहने वाले हैं। पिता तुला राम वर्मा ने बताया कि लवकुश, पवन का एमपीपी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में दाखिला कराने जा रहा था। पिता ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुलसीपुर रोड पर स्पीड कंट्रोल के लिए कदम उठाने की मांग की है। इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.