Balrampur News: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक और हलका इंचार्ज निलंबित

महिला संबंधी शिकायत में मुकदमा न लिखने और राजकीय कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक और हलका दरोगा पर कार्रवाई की गई है। एसपी विकास कुमार ने साेमवार को प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा सत्येंद्र बहादुर सिंह व हलका इंचार्ज उप निरीक्षक बदरुद्दीन को निलंबित कर दिया है।






यह भी पढ़ें 👉  झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण को मिली स्वीकृति



पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना पचपेड़वा क्षेत्र में प्राप्त महिला संबंधी शिकायती प्रार्थनापत्र की उच्चस्तरीय जांच कराने पर उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा व हलका इंचार्ज की गलती पाई गई। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा व हल्का इंचार्ज को महिला संबंधी अपराध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) न लिखने व राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। एसपी ने चेतावनी दी कि यदि महिला व अन्य अपराधों में मुकदमा न लिखने व कार्रवाई करने में लापरवाही पाई जाएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.