बलरामपुर जिले के व्यस्तम झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया अब तेज़ हो गई है। मंगलवार को सदर विधायक पल्टूराम ने अपने कैंप कार्यालय पर सेतु निगम अयोध्या इकाई के इंजीनियर आलोक शुक्ल के साथ बैठक की। बैठक में झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज और सर्विस रोड निर्माण पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें 👉 खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलमार्ग पर 7 जगहों पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू
इंजीनियर आलोक शुक्ल ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सदर विधायक ने कहा कि ओवरब्रिज बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं।