Balrampur News: नहर में उतराता मिला युवक का शव, जांच शुरू

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खगईजोत गांव के पास मंगलवार दोपहर सरयू नहर में एक युवक का शव उतराता मिला, जिसकी पहचान अनुज कुमार (25), निवासी सुगानगर, थाना महराजगंज तराई के रूप में हुई है। वह रविवार शाम से लापता थे। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।






यह भी पढ़ें 👉 UP News: यूपी बोर्ड में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू



श्याम कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि अनुज उनके मौसी के बेटे थे और वर्ष 2011 से उनके साथ रह रहे थे। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुज ने भटपुरवा गांव में एक मुर्गी फार्म शुरू किया था। रविवार की शाम वह कुछ दोस्तों के साथ फार्म पर गए थे। जहां सभी ने भोजन किया। इसके बाद अनुज अचानक लापता हो गए। सोमवार को देहात थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार को दोपहर में खगईजोत गांव के पास नहर में एक शव तैरता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। पहचान होने के बाद अनुज के बड़े भाई अंकित कुमार को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.