उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के काले कारनामों से साम्राज्य खड़ा करने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की खंडहर बन चुकी हवेली इस समय सेल्फी पॉइंट बनी हुई है. आस-पास के लोग लगातार जलालुद्दीन की कोठी पर पहुंच कर सेल्फी ले रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सेल्फी लेने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर पहुंचने वाले में छात्र और युवा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें 👉 गैसड़ी स्टेशन पर होगा इंटरसिटी और गोमती एक्सप्रेस का ठहराव, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
पूरे देश में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण की चर्चा हो रही हैं. अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशी फंडिंग और जवाला से मिले पैसों से छांगुर बाबा ने अपना साम्राज्य खड़ा किया था. जिस पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है और अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई हवेलीनुमा कोठी को खंडहर में तब्दील किया जा चुका है. इसी को अपनी प्रत्यक्ष आंखों से देखने और अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं और वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को खंडहर की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें 👉 गोंडा में ट्रेन चेकिंग के दौरान मिला 20 लाख रुपयों से भरा बैग
गौरतलब है कि यूपी ATS ने जब छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ़ नसरीन को अरेस्ट को तो उसके खुलासे से पूरा देश चौंक गया. इसके बाद बलरामपुर प्रशासन भी एक्शन में आया और तीन दिन तक 10 बुलडोजर की सहायता से उसके आलिशान हवेली को मिट्टी में मिला दिया गया. बताया जा रहा है कि छांगुर की यह कोठी उसकी सहयोगी नीतू उर्फ़ नसरीन के नाम से थी और यहीं से छांगुर बाबा अपने अवैध धर्मांतरण के रैकेट को चला रहा था. इस आलीशान कोठी की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो अवैध कमाई से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बनाई गई थी