UP News: यूपी बोर्ड में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू

यूपी बोर्ड में कक्षा 9 और 11 वीं के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। सत्र 2025-2026 की कृषि भाग-एक की परीक्षा में शामिल होने वाले 11वीं के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण आवेदन वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आवेदन परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति विद्यार्थी चालान के माध्यम से कोषागार में जमा किया जाएगा।





यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलगीत का सीएम योगी ने किया विमोचन



माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं कि छात्रों के नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, चयनित विषय को अच्छी तरह से जांच कर वेबसाइट पर अपलोड करें। विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में किसी भी प्रकार की गलती होने पर स्कूल के कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। कक्षा नौ और 11वीं में दाखिले की आखिरी तारीख पांच अगस्त है।



यह भी पढ़ें 👉 खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलमार्ग पर 7 जगहों पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू




हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण व सन्निरीक्षा फल के बाद हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के 11वीं में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। पंजीकरण शुल्क जमा करने के साथ ही विद्यार्थी का विवरण 25 अगस्त तक अपलोड करना है। अपलोड छात्रों के विवरण की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर के बीच और इनके संशोधन छह से 20 सितंबर के बीच होंगे। बच्चों की नामावली और कोष पत्र की प्रति 30 सितंबर तक जमा करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.