बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के विजयीढ़ीह गांव में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक के दाहिने हाथ में शिवा और अनीता नाम लिखा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: नहर में उतराता मिला युवक का शव, जांच शुरू
एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पहचान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। शव की तलाशी लेने पर युवक की जेब से गोंडा से बहादुरगढ़ और आनंद विहार से सीतापुर जंक्शन के रेलवे टिकट बरामद हुए हैं। मृतक ने काली जींस और नीली शर्ट पहन रखी थी।
युवक के दाहिने हाथ पर शिवा और अनीता नाम गुदे थे। भगवान शंकर का टैटू भी बना हुआ था। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।