बलरामपुर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के विजयीडीह गांव में बुधवार को बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय भुवन प्रताप उर्फ भोगवान प्रताप निवासी ग्राम झरिहरडीह सिंहपुर थाना ललिया के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 सेल्फी पॉइंट बनी छांगुर बाबा की 12 करोड़ की खंडहर कोठी, दूर-दूर से सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग
समाचार पढ़ते ही उसकी पत्नी अनीता ने शव की पहचान की। अनीता ने बताया कि उनके पति करीब एक माह पूर्व बहादुरगढ़ (हरियाणा) मजदूरी करने गए थे और घर लौटते समय लापता हो गए। खबर में पति का नाम और हाथ पर अनीता लिखा देख उन्हें सच्चाई का अहसास हुआ। इस दुखद खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि दोनों की शादी को 12 वर्ष हो चुके हैं और उनका एक 7 वर्षीय बेटा भी है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।