Railway News: तीसरी लाइन कमीशनिंग से कई ट्रेनें घंटों लेट, गोंडा-गोरखपुर रूट के रेल यात्री परेशान

गोंडा होकर गोरखपुर की ओर जाने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें बुधवार को रेंगती रहीं। करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघराघाट सेक्शन की तीसरी लाइन को कमीशन करने के लिए रेलवे ने बुधवार को प्री-नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग प्रकिया को शुरू किया। इसके चलते गोंडा से बाराबंकी के बीच ट्रेन संचालन रोक दिया गया। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अयोध्या होकर डायवर्ट किया था, लेकिन अधिकांश ट्रेनों को सीधे चलाने के लिए उनको जगह-जगह रोका गया।





यह भी पढ़ें 👉 नकहा जंगल से गोंडा तक रेल लाइन के दोहरीकरण की तैयारी, लिडार सर्वे हुआ शुरू 




ये ट्रेनें रहीं घंटों लेट


ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस समय पर बाराबंकी पहुंची, लेकिन गोंडा से 6:32 घंटे लेट होते हुए गोरखपुर 7:30 घंटे देरी से पहुंची।


19037 अवध एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से 33 मिनट देरी से छूटी, लेकिन गोंडा पहुंचने तक यह ट्रेन छह घंटे रोकी गई।


11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बुढ़वल-गोंडा के बीच 2:45 घंटे खड़ी रही।


20103 मुंबई-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6:30 घंटे तक फंसी रही।


13020 बाघ एक्सप्रेस बाराबंकी से गोंडा के बीच 5:30 घंटे रोकी गई।



यह भी पढ़ें 👉  गोरखपुर-लखनऊ रूट की 15 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 31 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित




14674 शहीद एक्सप्रेस लखनऊ-गोंडा के बीच चार घंटे तक खड़ी रही।


15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस गोंडा से पहले 4:30 घंटे तक रोकी गई।


12596 आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस लखनऊ से आठ मिनट देर से छूटी, लेकिन गोंडा पहुंचने तक सात घंटे लेट हो गई।


15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोंडा-बाराबंकी के बीच पांच घंटे तक फंसी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.