गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा डबल लाइन की नान इंटरलाकिंग के लिए गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 27 सितंबर तक मेगा ब्लाक रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। 27 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद 28 से ट्रेनों का संचालन फिर से सामान्य हो जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 गोंडा में ट्रेन चेकिंग के दौरान मिला 20 लाख रुपयों से भरा बैग
रेलवे प्रशासन ने नान इंटरलाकिंग का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की अनुमति मिलते ही नानइंटरलाकिंग की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। फिलहाल, गोरखपुर से डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल डबल लाइन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में बिछेगी 55.75 किमी लंबी चौथी रेलवे लाइन, मांग के अनुरूप हो सकेगा ट्रेनों का संचालन
जुलाई से अगस्त तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड रेल लाइन के लिए धर्मशाला पुल से तरंग चौराहा के बीच सड़क के किनारे पुरानी दीवार तोड़कर नई दीवार बना दी गई है। गोरखपुर जंक्शन से कैंट और कुसम्ही तक थर्ड लाइन बिछ गई है। ट्रेनें भी चलने लगी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट थर्ड लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन आरंभ हो गया है।