बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो गया
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: सेल्फी पॉइंट बनी छांगुर बाबा की 12 करोड़ की खंडहर कोठी, दूर-दूर से सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार चतुर्वेदी व एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर मरीजों को ब्रांडेड दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर मिलेगी। एसीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन जिला अस्पताल सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं। औषधि केंद्र में इस समय 600 प्रकार की दवाएँ उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार वर्मा ने केंद्र संचालक को निर्देश दिया कि उपलब्ध दवाओं की सूची बाहर ही चस्पा कर दें। एसीएमओ डॉ. एके चौधरी, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पांडेय, अस्पताल की गुणवत्ता प्रबंधक डॉ. रूचि पांडेय, डॉ. मेधावी सिंह, डॉ. प्रभात त्रिपाठी, सूरज तिवारी, अखिलेश विश्वकर्मा, संदीप कुमार व बृजेश आदि मौजूद रहे।