बलरामपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर निराश्रित बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी जिला साथी इकाई को सौंपी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल कुमार नायक ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके जिम्मेदारी सौंपी
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : जिले के 12 अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र महँगी दवायें मिलेंगी सस्ते दामो पर
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि इससे निराश्रित बच्चों को लाभ मिलेगा और वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रोबेशन, राजस्व, पुलिस विभाग सहित पैनल अधिवक्ता और स्वयंसेवकों को निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है टीम निराश्रित बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी। 18 वर्ष से कम आयु के निराश्रित बच्चों को नगर पालिका, नगर पंचायत, सीएमओ व एसडीएम कार्यालय से जन्म प्रमाणपत्र जारी कराने में भी टीम मदद करेगी। इस दौरान पुलिस, राजस्व, नगर पालिका, प्रोबेशन विभाग के प्रतिनिधि और पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।