बलरामपुर में मरीजों को ब्रांडेड दवाएँ सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद की है। अब जिले के 12 अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएँगे इन केंद्रों पर 500 से अधिक प्रकार की ब्रांडेड दवाएँ 40 से 80 प्रतिशत सस्ते दर पर मिलेंगी
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: पैदल जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
तीन जिला स्तरीय अस्पतालों सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी है। सभी अस्पतालों में जगह चिह्नित कर लिया गया है गरीब परिवारों को महंगी दवाओं में ज्यादा रुपये न खर्च करने पड़ें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जन औषधि केंद्र खोलने की शुरुआत की है। जन औषधि केंद्र पर कम दाम पर गुणवत्तायुक्त दवाएं आसानी से मिल सकेगी। लाइसेंस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जिला मेमोरियल अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित नौ ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही मरीजों को जन औषधि केंद्र की सुविधा मिलेगी।संयुक्त अस्पताल में शीघ्र होगा उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के तहत संचालित संयुक्त जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र तैयार हो गया है। जल्द ही औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मरीजों को बाहर की दवाये खरीदने में सहूलियत होगी।