UP News: गोंडा में ट्रेन चेकिंग के दौरान मिला 20 लाख रुपयों से भरा बैग

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार की शाम ट्रेन चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन के कोच में रखे एक लावारिस बैग से 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। बैग के संबंध में ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ की गयी लेकिन किसी ने उसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया। बरामद रुपये को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया है। 






यह भी पढ़ें 👉 यूपी बोर्ड में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू 



रेलवे सुरक्षा बल गोंडा पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि रविवार की शाम ट्रेन संख्या 15081 में एडीएम पोस्ट गोरखपुर में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया व कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी की एस्कॉर्ट ड्यूटी लगी थी। डयूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों कोकोच संख्या 193400/c NE में एक काले रंग का लावारिस पिट्ठू बैग मिला। ट्रेन के गोंडा पहुंचने पर  प्लेटफार्म नंबर 4 पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर केएल यादव व डिप्टी एसएस लाला भैया जी के समक्ष उसे खोलकर चेक किया गया तो बैग में एक बैगनी कलर के चादर में कुल 20 लाख रुपए बंधा हुआ पाया गया। 



यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर सदर और उतरौला क्षेत्र के 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी , 8 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा




कोच में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों से काले रंग के बैग के मालिक के संबंध में पूछताछ की गयी लेकिन सभी ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन मे बैग पहले से रखा हुआ था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय व अन्य अफसरों ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों के ईमानदारी की सराहना की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए रुपये को आरपीएफ की सुरक्षा में रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.