खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन से बलरामपुर स्टेशन को जल्द ही जंक्शन का दर्जा मिलने जा रहा है। इससे जिले को हर दिशा में रेल संपर्क भी मिलेगा। खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना के तहत ड्रोन से कराए गए सर्वे का सत्यापन कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के निर्माण की बाधा दूर, तेजी से चल रहा कार्य
अधिकारियों के मुताबिक उतरौला तहसील में सर्वे का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है। इसके तुरंत बाद सदर तहसील में भी यह कार्य शुरू होगा। दोनों तहसीलों में 66 गांवों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। जिसमें उतरौला के 35 और सदर तहसील के 31 गांव शामिल हैं। सत्यापन के बाद किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवींद्र मेहरा ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर सदर और उतरौला क्षेत्र के 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी , 8 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर संजीत ने बताया कि सदर तहसील का हसुआडोल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होगा। जबकि उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में भी स्टेशन व हाल्ट प्रस्तावित हैं। करीब 240 किलोमीटर लंबी इस विशेष परियोजना के तहत बलरामपुर, उतरौला, और सदर तहसील से होकर रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस लाइन को झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर मार्ग से जोड़ा जाएगा। वहीं भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला तक रेल लाइन का विस्तार होगा।