आजादी के 77 साल बाद बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील को नई रेल लाइन की सौगात मिलने जा रही है। बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। उतरौला तहसील के टेढ़वा तप्पाबांक गांव से सर्वे कार्य की शुरुआत हो चुकी है। सदर और उतरौला तहसील के 66 गांवों में किसानों से जमीन खरीदने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें 👉 आखिर कौन है महात्मा बनादास, जिनके साहित्य को पढ़ेंगे विश्वविद्यालय के छात्र
ररेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवींद्र मेहरा ने सोमवार को बताया कि उतरौला तहसील के 8 गांवों में सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे सेक्शन इंजीनियर संजीत के मुताबिक उतरौला में 35 गांव और सदर तहसील के 31 गांवों से होकर यह रेल लाइन गुज़रेगी। शुरुआती सर्वे टेढ़वा तप्पाबांक गांव से शुरू हुआ है, जहां से 4.29 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। सर्वे पूरा होने के बाद किसानों से जमीन की खरीद की जाएगी। परियोजना से हजारों ग्रामीणों को पहली बार रेलवे सुविधा मिलेगी। यह रेल लाइन पूर्वांचल को तराई से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिलें में सात वर्षीय मासूम को बंधक बनाकर बेरहमी से की पिटाई, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
इन गांवों में हुआ जमीन का सर्वे
गांव का नाम - प्रस्तावित भूमि (हेक्टेयर में)
चिचुड़ी शहंगिया - 7.62
चुचड़ीहदी - 4.15
बांकभवानीपुर - 5.38
गोवर्धनपुरवा - 3.61
ताराडीह - 1.65
पुरैना बुलंद - 7.42
मैनहा - 6.03
पिड़िया बुजुर्ग - 11.14