तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर स्थित कठरिहवा पुल तेज बारिश और नहर के पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के पिलर में दरार आने के कारण प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है गोंडा से टेक्निकल टीम बुला ली गई है जो जांच के बाद मरम्मत का खाका तैयार करेगी।
यह भी पढ़ें 👉 Up News : यूपी में इन विद्यार्थियों को सालाना 6 हजार रुपए यात्रा भत्ता देगी सरकार
बुधवार शाम स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे धंसाव देखा। जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुँचे अफसरों ने निरीक्षण कर पुल को तत्काल बंद करा दिया। गोंडा से टेक्निकल टीम बुला ली गई है। टीम निरीक्षण के बाद मरम्मत का खाका तैयार करेगी। पुल बंद होने से महमूदनगर, हरैया बाजार, मणिपुर, शिवपुरा और सिरसिया समेत 50 से अधिक गांवों के हजारों लोगों को परेशानी हो रही है स्थानिये लोगो ने बताया कि यह पुल करीब 40 साल पुराना है और वर्षों से मरम्मत नहीं हुई। बरसात में पहाड़ी इलाकों से आने वाला तेज बहाव इसकी बड़ी वजह बना। एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने कहा कि मरम्मत रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्य शुरू होगा। वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। तब तक लोग इस मार्ग से न गुजरें।