उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सभी विज्ञापित किए जाने वाले पदों के आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली बृहस्पतिवार से लागू कर दी गई है। यह प्रक्रिया विभिन्न भर्तियों को पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने एवं आवेदन प्रक्रिया को सुगम एवं सुविधाजनक बनाये जाने हेतु अपनाई जा रही है।
Also Read 👉 Balrampur News: दिल्ली के साथ 10 प्रदेशों में फैला है टेरर फंडिंग का जाल
भर्ती बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक पर वांछित सूचनाएं भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ओटीआर पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए त्वरित पूछे जाने वाले सवाल व वीडियो का लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यदि अभ्यर्थियों को पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर- 1800 9110 005 पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
यहां करें अप्लाई
ओटीआर हेतु लिंक- apply.upprpb.in