Balrampur News : बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार

बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार यानी 11 अगस्त की रात मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. 





आरोपी युवती को एसपी और डीएम आवास के पास से मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और 1 किलोमीटर दूर ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया.


इस घटना से पहले का 14 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पीड़िता एसपी आवास के पास से भागते हुए नजर आ रही है और उसके पीछे 5-6 बाइक सवार युवक जा रहे हैं. शक है कि इन्हीं में आरोपी भी शामिल थे.



जिस रात यह घटना हुई उस रात पीड़िता अपने घर से 1 किमी दूर अपने मामा के घर से लौट रही थी. परिजनों के मुताबिक रास्ते में दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह बहादुरापुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर खेत में मिली.



सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

बलरामपुर जिलें के एसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता मुखबधिर और मंदबुद्धि है. घटना की सूचना मिलते ही केस दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो आरोपी अंकुर वर्मा पुत्र चरण देव और हर्षित पांडेय पुत्र प्रयाग दत्त सामने आए.


मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी, जुर्म कबूला


पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल किया और घटनास्थल की पहचान कराने की बात कही. पुलिस अब साक्ष्य जुटाने और आगे की विवेचना में जुटी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.