रक्षाबंधन पर तीन दिनों के लिए योगी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी थी। इस दौरान बलरामपुर जिले की 41 हजार 175 बहनों ने 74 रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर अपने भाइयों को राखी बांधी। इस पर बलरामपुर डिपो ने 52 लाख 20 हजार 645 रुपये खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों का इन दो स्टेशन पर नहीं होगा स्टॉपेज
बलरामपुर डिपो में 104 रोडवेज बसों का बेड़ा है। इसमें परिवहन निगम की 93 व 11 अनुबंधित बसें शामिल हैं। रक्षाबंधन पर बलरामपुर डिपो की 74 रोडवेज बसों को संचालन के लिए आरक्षित किया गया था। दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, जौनुपर, बस्ती, डुमरियागंज, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, सीतापुर, लखीमपुर व बढ़नी जैसे लंबे रूटों पर रोडवेज बसों से बहनों को भेजा गया। गोंडा, बहराइच, मनकापुर, सिरसिया, इटवा, तुलसीपुर व भिनगा जैसे आसपास रूटों पर भी बसों का संचालन किया गया।
आठ की सुबह 6 बजे से 10 की रात 12 बजे तक रही छूट
रोडवेज बसों में आठ अगस्त को सुबह छह बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनों के साथ सहयात्री को मुफ्त में यात्रा करने की छूट रही। आठ अगस्त को चार हजार 965 बहनों ने रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा की। पहले दिन बलरामपुर डिपो ने बहनों की यात्रा पर तीन लाख 52 हजार 355 रुपये खर्च किए। वहीं नौ अगस्त को 16 हजार 335 बहनों की मुफ्त यात्रा पर बलरामपुर डिपो ने 18 लाख 65 हजार 434 रुपये और 10 अगस्त को 18 हजार 875 बहनों की मुफ्त यात्रा पर बलरामपुर डिपो ने 30 लाख दो हजार 856 रुपये खर्च किए।