गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ (04 किमी) तीसरी लाइन एवं गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी) दोहरीकरण कार्य में 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक एवं 23 से 26 सितंबर तक नाॅन इंटरलॉकिंग कार्य के रेल प्रशासन ने ब्लॉक लिया है। नान इंटरलॉकिग कार्य के बाद 26 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त ट्रेन दौड़ाकर निरीक्षण करेंगे। इसके चलते 21 से 30 सितंबर के बीच विभिन्न तिथियों में गोरखधाम, अमरनाथ, पनवेल, देहरादून सहित 124 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 26 ट्रेनें रास्ता बदलकर चलाई जाएंगी। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी, जल्द ही भेजा जाएगा प्रस्ताव
ये महत्वपूर्ण ट्रेनें रहेंगी निरस्त
21 से 27 सितंबर तक 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस
22 से 28 सितंबर तक 12556 बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस
21 से 28 सितंबर तक 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
25 से 29 सितंबर तक 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
22 सितंबर को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
27 सितंबर को 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस
22, 23 एवं 25 सितंबर को 2595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
23, 24 एवं 26 सितंबर को 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
22, 23, 25 एवं 26 सितंबर को 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
23, 24, 26, 27 सितंबर को 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
22 सितंबर को 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
23 सितंबर को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
22 से 27 सितंबर तक 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस
22 से 26 सितंबर तक 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
23 से 27 सितंबर तक 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
22 सितंबर को 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस
24 सितंबर को 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
23 सितंबर को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
23 से 27 सितंबर तक 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस
24 से 28 सितंबर तक 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर
23 से 27 सितंबर तक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
23 से 30 सितंबर तक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
23 से 27 सितंबर को 15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
24 से 28 सितंबर तक 15031 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
23 एवं 26 सितंबर को 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
24 एवं 26 सितंबर को 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस
25 एवं 30 सितंबर को 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस इन तिथियों में निरस्त रहेंगी।