Balrampur News: बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी, जल्द ही भेजा जाएगा प्रस्ताव

बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। दूसरे फेज में स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म, स्वचालित सीढि़यों, 24 कोच वाली ट्रेनों के ठहराव व अन्य संसाधनों को जल्द ही विकसित करने की तैयारी की जा रही है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।






यह भी पढ़ें 👉 तीन दिनों में बलरामपुर डिपो ने इतने यात्रियों को कराया मुफ्त सफर





अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 10 करोड़ 78 लाख रुपये से बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से 22 मई 2025 को वर्चुअल लोकार्पण किया था। बलरामपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रंजन श्रीवास्तव व पुरुषोत्तम सोमवंशी बताते हैं कि जनपद में इस स्टेशन से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली, मुंबई, कानपुर व लखनऊ आदि शहरों के लिए प्रतिदिन ट्रेनों से यात्रा करते हैं। बलरामपुर स्टेशन यात्रियों की संख्या के हिसाब से जनपद में सबसे अधिक कमाई वाला स्टेशन बन गया है। बीते दिनों रेलवे के अधिकारियों ने यहां निरीक्षण करके यात्री सुविधाओं में बढ़ाेत्तरी का प्रस्ताव तैयार करने का सुझाव दिया।



यह भी पढ़ें 👉 सेल्फी पॉइंट के निर्माण कार्य का विरोध, अब बनेगा अटल चौक




अब स्टेशन पर और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। दूसरे फेज में बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर 24 कोच वाली ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए दक्षिण साइड में स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे। साथ ही रैंप व लिफ्ट की सुविधा भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।


बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दूसरे फेज में कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कराकर बजट की डिमांड की जाएगी। बजट मिलने के बाद कार्य कराए जाएंगे - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.