यात्रीगण कृपया ध्यान दें गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ (04 किमी) तीसरी लाइन एवं गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी) दोहरीकरण कार्य में 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक एवं 23 से 26 सितंबर तक नाॅन इंटरलॉकिंग कार्य के रेल प्रशासन ने ब्लॉक लिया है। नान इंटरलॉकिग कार्य के बाद 26 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त ट्रेन दौड़ाकर निरीक्षण करेंगे। इसी के चलते कुछ ट्रेनें गोरखपुर-गोंडा की जगह औंड़िहार-वाराणसी मार्ग से होकर चलेंगी।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर से गोंडा के बीच इन तीन स्थानों पर बनेगा ओवरब्रिज
21 से 26 सितंबर तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
20 से 26 सितंबर तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
21 से 25 सितंबर तक 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
23 से 26 सितंबर तक 19038 बरौनी-बांद्र टर्मिनस एक्सप्रेस
22 सितंबर को 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
24 एवं 26 सितंबर को 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस
22 से 27 सितंबर तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल
22 से 26 सितंबर तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल
22 से 26 सितंबर तक 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस
22 से 26 सितंबर तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
22 से 26 सितंबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
22 से 26 सितंबर तक 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस
23 से 27 सितंबर तक 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
26 सितंबर को 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस इन तिथियों में निरस्त रहेंगी।