Railway News: गोरखपुर से नहीं चलेंगी कोचीन, इंटरसिटी, पनवेल, देहरादून समेत 51 ट्रेनें

गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण कार्य में 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक एवं 23 से 26 सितंबर तक नान इंटरलॉक कार्य के मेगा ब्लॉक लिया गया है। 26 अगस्त को रेल संरक्षा आयुक्त रेल ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके चलते 51 ट्रेनें बीच के स्टेशनों से संचालित की जाएंगी। 24 ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। पूर्व में 124 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में निरस्त किया जा चुका है। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।







यह भी पढ़ें 👉 नई रेलवे लाइन के लिए ड्रोन सर्वे पूरा, अब भूमि अधिग्रहण का इंतजार





इन ट्रेनों को किया गया शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन


23 से 28 सितंबर तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस और 22 से 27 सितंबर तक 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी।


23 से 27 सितंबर तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस और 24 से 28 सितंबर तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस आनंदनगर स्टेशन से संचालित होगी।


22 से 27 सितंबर तक 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन से संचालित होगी।


22 एवं 23 सितंबर को 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।


23 से 26 सितंबर तक 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और 24 से 27 सितंबर तक 9490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी जं. से संचालित होगी।


22 एवं 23 सितंबर को 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।


22 सितंबर को 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 23 सितंबर को 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी जं. से संचालित होगी।


25 सितंबर को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से संचालित होगी।


23 सितंबर को 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।


23 सितंबर को 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।


22 सितंबर को 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और 27 सितंबर को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी। 


21 सितंबर को 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।


23 सितंबर को 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस और 24 सितंबर को 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट स्टेशन से संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.