Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में 245 पदों पर होगी भर्ती, मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल को उच्च शिक्षा को नई दिशा मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बलरामपुर जिले में नवस्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लिए 245 अस्थायी शैक्षिक पदों के सृजन की मंजूरी दी है, इससे लोगों में उत्साह है। उम्मीद है कि जल्द ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई की तैयारी पूरी हो जाएगी। तय पदों में 35 प्रोफेसर, 70 एसोसिएट प्रोफेसर और 140 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इन पदों पर तैनाती से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।







यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम किया तय, इसी सत्र से होगा लागू





मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने इस फैसले पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि यह कदम देवीपाटन मंडल के छात्रों और युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार और शोध कार्यों में भागीदारी का अवसर मिलेगा। कुलपति ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं आरक्षण नियमों का पालन करते हुए होंगी। इस फैसले के बाद छात्रों और शिक्षकों में उत्साह है।


विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि नियुक्तियों के बाद नए पाठ्यक्रम और विभाग शुरू करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। इससे विद्यार्थियों को रोजगारपरक और व्यावसायिक शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध होंगे। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह समय केवल नौकरी और पद तक सीमित रहने का नहीं, बल्कि पूरे मंडल की उच्च शिक्षा को नई पहचान देने का है। यह भी बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने तथा पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं के विस्तार की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.